Breaking News

यूपी में दूसरे चरण में, इन आठ सीटों पर चुनाव के लिये, अधिसूचना कल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की आठ सीटों के लिये मंगलवार 19 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन का काम शुरू हो जायेगा। इन सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि सुबह 11 बजे नगीनाए अमरोहाए बुलंदशहरए अलीगढ़ए हाथरसए मथुराए आगरा और फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्रों के लिये अधिसूचना जारी की जायेगी।अधिसूचना जारी होने के बाद 26 मार्च तक इन सीटों पर प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

इन आठ लोकसभा सीटों में 1.40 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 75.83 लाख पुरुषए 64.92 लाख महिला और 878 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
आयोग के अनुसार प्रदेश में मतदान के दूसरे चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,61,221 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,50,470 मतदाता हैं। लोकसभा के इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 8,751 मतदान केंद्र और 16,162 मतदेय स्थल बनाये जायेंगे।