
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे अमन-चैन कायम हुआ है। अब अन्य राज्यों के निवेशक उद्योग स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं। जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी पुरस्कार योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज एवं गारंटी के ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि देवरिया जिले में बाईपास का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, आरटीओ कार्यालय की स्थापना, पार्किंग सुविधा, नए बाजार एवं बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है और शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक प्रगति हुई है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक विकास की प्रक्रिया में सहभागिता निभाएगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे लक्ष्य से अधिक कार्य करें और समन्वय बनाकर जनपद के विकास में सहयोग दें।
इस अवसर पर आईटीआई के छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एनआरएलएम की महिलाओं को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। नगर पालिका के सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।