लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रान्तीय पुलिस सेवा के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक सुखवीर सिंह का गोरखपुर से कासगंज और शैलेन्द्र लाल का कासगंज से औरेया पूर्व में हुए तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। पुलिस उपाधाीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे का इलाहाबाद से गोरखपुर पूर्व में हुए तबादले को संशोधित करते हुए उन्हें अब महोबा भेजा गया है।
कुलभूषण ओझा का यूपी 100 लखनऊ से सहायक सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद पूर्व हुआ स्थानान्तरण संशोधित होकर अब उन्हें पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट भेजा गया है। प्रदीप कुमारए प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक फतेहगढ़ से सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ पूर्व हुआ स्थानान्तरण संशोधित होकर पुलिस उपाधीक्षक अमरोहा जिले भेजा गया है ।
नवल सिंह विष्टए सहायक सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर से पुलिस उपाधीक्षक लखनऊए मुकेश प्रताप सिंह को कानपुर नगर से महराजगंजए सतेन्द्र कुमार मिश्र निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक इलाहाबाद से पुलिस उपाधीक्षक महराजगंज पूर्व हुआ स्थानान्तरण संशोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ तथा कुलदीप कुकरेतीए सहायक सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक औरेया भेजा गया है ।