बांदा (उप्र), जिले में बुधवार रात की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने बालू ओवरलोड के मामले में 49 ट्रकों को जब्त किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि राजस्व, खनिज, परिवहन और पुलिस के संयुक्त दल ने बुधवार की रात जिला मुख्यालय के नरैनी रोड, भूरागढ़ और शहर के अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई कर अत्यधिक बालू भरे 49 ट्रकों को जब्त किया। उनसे जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस बीच बुंदेलखंड किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि ‘पुलिस भले ही ओवरलोड ट्रकों की धर-पकड़ कर रही हो, लेकिन नरैनी, गिरवां और पैलानी क्षेत्र में बालू के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाई है।’
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बांदा में समीक्षा बैठक के दौरान बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की बात कही थी। उसी रात पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने चार कोतवाल, एक थानाध्यक्ष और तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया था।