उन्नाव , उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अजगैन क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 गोवंश और मृत पशुओं के अवशेष बरामद किये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साेमवार और मंगलवार की रात फिरोजाबाद गांव के सलमान के हाता में छापेमारी की और मकान में छिपे गोतस्करों काे ललकारा। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गौतस्कर फैजल के पैर में लगी जिसके बाद उसे धर दबोचा गया वहीं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर और जीवित कारतूस के अलावा, एक तमंचा बरामद हुआ है। मौके पर 11 अदद चाकू छोरी, एक चाकू तेज करने वाला पत्थर, एक सूजा, दो तौल मशीन, दो बछड़े और नौ गाय बरामद की गई है। वहीं छह गोवंश पशु के सिर, पैर और मांस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।