यूपी में पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले,देखें लिस्ट….

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नौ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सबसे खास बात यह है कि सूचना विभाग को नया अपर निदेशक मिल गया है।
सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार अरविंद मिश्रा को सूचना निदेशालय में नया अपर निदेशक बनाया गया है।अलका वर्मा को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है। गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।अमित कुमार द्वितीय को एडीएम बहराइच और महेंद्र पाल सिंह को एडीएम नगर पूर्वी लखनऊ बनाया गया है।
अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया और नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी मिली है। गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है।