इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 21 मई को होगी। आयोग ने वर्ष भर की प्रमुख परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर भी जारी किया है। इसमें कई परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। आयोग के सचिव अटल कुमार राय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर में सबसे ऊपर सहायक कुलसचिव परीक्षा 2014 का नाम है। यह परीक्षा 19 एवं 20 मार्च को होगी। सहायक वन संरक्षक-वन क्षेत्राधिकारी को (प्री) परीक्षा 11 जून को, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2016 का आयोजन 25 व 26 जून को होगा, अपर निजी सचिव परीक्षा दो जुलाई को, स्टाफ नर्स (महिला) परीक्षा 9 जुलाई को, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 20 अगस्त को, अपर निजी सचिव परीक्षा 2017, हिन्दी व अंग्रेजी टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 22 अगस्त को, सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (मु.) परीक्षा 09 सितंबर को, सहायक वन संरक्षक-वन क्षेत्राधिकारी (मु.) 12 नवम्बर को, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 25 नवंबर को और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 10 सितंबर को होगी। विशेष परिस्थितियों में ही तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।