जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के चंदवक थाने की पुलिस ने दो शातिर बदमाशो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैगेस्टर एक्ट के तहत 35 लाख रूपये की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिले में चंदवक थाने की पुलिस ने हत्यारोपी सुमित यादव और सनी सिंह विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की । उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा का आदेश मिलते ही दोनों आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित पैसे से बनवाए गए मकान को कुर्क कर लिया गया ।
योेगी सरकार अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार बदमाशो के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है । जुर्म की दुनियां के बादशाहों को जेल भेजा जा रहा है तथा अपराध द्वारा अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति को जब्त किया जा रहा है।