Breaking News

यूपी में पूर्व विधायक समेत 157 कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर , उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व विधायक राजीव गुम्बर सहित 157 कोराना पॉजिटिव हो गये है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी एम ओ) डा० बलजीत सिंह सौढी ने आज बताया कि लोगों के मास्क लगाये जाने के बावजूद आज 157 नये कोरोना के मरीज पाये गये है। राहत की बात है कि 36 लोगो ने कोरोना को हराया है। अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों को कुल संख्या 876 है।