यूपी में प्रेमी युगल के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिलने से इलाके में सनसनी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दरियाबाद इलाके में आज संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल के शव दुपट्टे के फंदे से पेड़ पर लटके मिले,जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दरियाबाद क्षेत्र के कुशफर गांव के बाहर जंगल में पेड़ में एक युवक व युवती के शव दुपट्टे के फंदे से लटके मिले । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों शव नीचे उतरवाकर कर उनकी शिनाख्त कराई। उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त सुन्दरलाल के 22 वर्षीय पुत्र संदीप के रुप में की गई जबकि राजेश यादव की लड़की डॉली के रुप में हुई।

दरियाबाद थाना प्रभारी प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और एक ही बिरादरी के थे। प्रथम दृष्टया दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button