यूपी में बदायूं के एसडीएम की कोरोना से मौत….

बदायूँ, उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोरोना संक्रमित उपजिलाधिकारी सहसवान का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरूवार को निधन हो गया ।

एसडीएम किशोर गुप्ता का इलाज बरेली के राम मूर्ति स्मारक मेडिकल इंस्टीट्यूट में चल रहा था। उन्होंने सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली। कोरोना वायरस के चलते जनपद के किसी प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह चले जाना यह पहली घटना है जिसने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया।

एसडीएम किशोर गुप्ता के निधन पर तहसील स्टाफ और अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। एसडीएम मूल निवासी बलिया जिले के थे। 30 जून को उनका रिटायरमेंट था।

जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती दीपा रंजन ने बताया कि किशोर गुप्ता सहसवान तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। पंचायत चुनाव के दौरान वह कोविड से संक्रमित हो गए थे। देर रात उनको सांस लेने में काफी परेशानी हुई और उनकी मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button