मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना शनिवार को भी खतरे के निशान से छह सेन्टीमीटर ऊपर बह रही थी। इस बीच गोकुल बैराज से आगरा की ओर छोड़े गए पानी की मात्रा कम कर दी गई है।
उधर, ताजेवाला हेडवक्र्स से आज दो लाख 40 हजार 877 क्यूसेक पानी तथा 42 हजार 612 क्यूसेक पानी ओखला बैराज से और छोड़ दिया गया है । जिलाधिकारी पुलकित खरे के अनुसार यह पानी यहां 72 घंटे बाद आएगा। उनका कहना था कि बाढ से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाए अभी जारी रहेंगी। अभी तक बाढ से कोई अप्रिय घटना नही घटी है।
उन्होंने बताया कि गोकुल बैराज से आगरा की ओर 93 हजार 899 क्यूसेक पानी आगरा की ओर छोड़ा गया है।