लखनऊ , उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लोक सभा चुनाव के लिए अब तक कुल 23 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा समेत 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि आज हुए नामांकन में सहारनपुर से आप पार्टी के योगेश दहिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के इमरान मसूद तथा स्वतंत्र उम्मीदवार अमर बहादुर , कैराना से समाजवादी पार्टी की सुश्री तब्बसुम बेगम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के हरेन्द्र मलिक के अलावा आजाद प्रत्याशी के रुप में नाहिद हसन एवं मोहम्मद सलीम ने पर्जा दाखिल किया।
उन्होंने मुजफ्फरनगर सीट से स्वतंत्र प्रत्याशी यजपाल सिंह राठी , अशोक ने पर्चा भरा, बिजनौर से सोनू ;जनसत्ता पार्टी, मेरठ से बसपा के हाज़ी मोहम्मद याकूब तथा राशिद ;यूडीएफएसद्ध, बागपत से सलीम अहमद ;सबसे अच्छी पार्टी, गाजियाबाद से विभिन्न पार्टियों के राकेश सूरी, राजेश कुमार सिंह तथा अशोक शर्मा एवं गौतमबुद्धनगर से भारतीय जनता पार्टी के डा0 महेन्द्र शर्मा, बसपा के सतवीर नागर तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अरविन्द सिंह शामिल हैं।
वेंकटेश्वर लू ने बताया कि दूसरे चरण में कुल तीन नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें आज फतेहपुर सीकरी से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के विजय बघेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।