नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एचटी लीडरशिप समिट में कहा कि यूपी में लोग राम के नाम से राजनीतिक लाभ नहीं उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा यूपी में अकेले बहुमत की सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि यूपी मे एक्सप्रेस-वे, स्मार्टफोन, लैपटॉप के बीच राम मंदिर मुद्दा नहीं बनना चाहिए. रामायण थीम पार्क बनाया जाने पर अखिलेश बोले कि मैने लायंस सफारी औऱ थीम पार्क भी बनाए हैं, जो लोगों के लिए हो सकता है वह कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि वह सबके लिए काम कर रहे हैं. यूपी में लोग राम के नाम से राजनीतिक लाभ नहीं उठा पाएंगे.
उन्होंने कहा कि यूपी का चुनाव इस बार बहुत अलग होगा, क्योंकि सपा चुनाव के बाद सत्ता में वापसी कर ही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सरकार फिर से बनाना है और मैं इसी बात पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.राजनीति का रास्ता टेढ़ा मेढ़ा है. मनचाही रफ्तार नहीं मिलती है.
यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह नेताजी तय करेंगे कि किस पार्टी से गठबंधन करना है और किससे नहीं. जहां तक बात कांग्रेस के प्रशांत किशोर से मिलने की है, तो मैं यह समझ नहीं पाया कि पीके को नेताजी से मिलाने लाया कौन? हालांकि उनकी सलाह अच्छी है, अगर उसपर काम होता है तो हम बहुमत से आगे यानी 300 से ज्यादा सीटें लेकर आ सकते हैं.