यूपी में वर्षाजनित हादसों में कई लोगों की मौत

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश के कारण हुए हादसों में 16 लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य जख्मी हो गये।

राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने, बारिश के कारण मकान गिरने इत्यादि वर्षाजनित हादसों में कुल 16 लोगों की मौत हो गयी। इनमें शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा सीतापुर में तीन, अमेठी तथा औरैया में दो-दो और लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की वर्षाजनित दुर्घटनाओं में मौत हुई है। पूरे प्रदेश में ऐसे हादसों में 12 लोग जख्मी भी हुए हैं। इसके अलावा कुल 461 मकान अथवा झोपड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Related Articles

Back to top button