यूपी में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाने की तैयारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार 14 अगस्त को सभी 75 ज़िले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनायेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 1947 की त्रासदी को याद करना, युवा पीढ़ी को शिक्षित करना और बचे हुए लोगों के परिवारों के अनुभव साझा करना है।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान विस्थापित हुए लोगों की स्मृति को सम्मानित करना है। विभाजन से प्रभावित परिवारों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इस दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सरकार ने संस्कृति विभाग को भारतीय सिंधी परिषद, उत्तर प्रदेश सिंधी सभा, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी और सनातनी पंजाबी महासभा सहित सामाजिक और गैर-सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक ज़िले में निर्धारित स्थानों पर ऐतिहासिक प्रदर्शनियां लगाई जाएँगी, जिनमें विस्थापित परिवारों की तस्वीरें, अखबारों की कतरनें, साहित्यिक कृतियाँ, सरकारी अभिलेखागार और संरक्षित निजी सामान प्रदर्शित किए जायेंगे।

इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य विभाजन की मानवीय कीमत की एक सशक्त याद दिलाना है। प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता भी इन प्रदर्शनियों में भाग लेंगे और इस विषय पर प्रासंगिक साहित्य प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त, संस्कृति विभाग की देखरेख में, भारत-पाकिस्तान विभाजन से संबंधित फ़िल्में और वृत्तचित्र प्रदर्शनी स्थलों के साथ-साथ राज्य भर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी प्रदर्शित किए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button