Breaking News

यूपी में शीतलहर का प्रकोप जारी, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर शुष्क रहा । बीते चौबीस घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में कई जगह घना कोहरा छाया रहा । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में कोहरा रहा। मौसम विभाग ने आज कहा कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है ।

शुक्रवार को मुरादाबाद, गोरखपुर और बरेली मंडलों में दिन का तो वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ और इलाहाबाद मंडलों में रात का तापमान गिर गया । सबसे कम तापमान फुर्सतगंज में 4 . 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया । मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा ।