Breaking News

यूपी में ये सपा विधायक आए कोरोना की चपेट में….

जौनपुर , उत्तर प्रदेश में जौनपुर के समाजवादी पार्टी (सपा) के शाहगंज क्षेत्र से विधायक शैलेंद्र यादव ललई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री ललई का सोमवार को लखनऊ में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था । आज मिली जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। सपा विधायक को कोविड अस्पाल में भर्ती करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग श्री ललई के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनके सैंपल लेने की कार्रवाई कर रहा है।

गौरतलब है कि इसके पहले मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पूर्व सांसद धमेंद्र यादव भी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।