यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने तारीखों का किया ऐलान
March 10, 2019
लखनऊ,निर्वाचन आयोग ने 16 वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। आम लोग हों या खास हर किसी की नजर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के चुनावी तारीखों पर थी। लेकिन सभी कयासों को विराम लगाते हुए निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कई चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि साफ सुथरा चुनाव के साथ साथ सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है। राज्य में 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के तहत आठ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
इसके बाद दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को आठ सीटों पर ही मतदान होगा। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण में छह मई को 14 सीटों पर मतदान होगा जबकि छठवें चरण में 12 मई को 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना की तारीख 23 मई को सम्पन्न होगी।