Breaking News

यूपी में स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के चंगुल में : अखिलेश यादव

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और स्वास्थ्य सेवाएं दलाली और मुनाफाखोरी की गिरफ्त में है।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि पहले प्रयागराज में नक़ली प्लेटलेट्स का खुलासा हुआ और अब आगरा में नक़ली दवाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक सब जगह ड्रग माफ़ियाओं का राज चल रहा है। पूरे प्रदेश में नक्कालों का बोलबाला है। इतने बड़े नेटवर्क को चलाने वालों के तार किस सत्ताधारी से जुड़े हैं और उनके सिर पर किसका हाथ है, इसका पर्दाफ़ाश होना ही चाहिए।

बृजेश पाठक का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री हो तो मुख्यमंत्री उन्हें बुलाकर पूछें कि ऐसा क्यों हो रहा है और अगर ये गोरखधंधा पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रहा है तो वो स्वयं इसके लिए ज़िम्मेदार हैं। जब जाँच हो तो ये भी पता कर लीजिएगा कि कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में, आपके समय में बने नये मेडिकल कॉलेज में दरारें क्यों पड़ गयीं और लीकेज क्यों हो रही है? लीकेज होकर भ्रष्टाचार का पैसा किसकी जेब में गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इन सब बातों पर चुप्पी साधी गयी तो जनता की शक की सुई किसी भी तरफ़ घूम सकती है। जनता को जीवन की रक्षा के लिए स्वयं ही सचेत और सावधान रहना पड़ेगा। डबल इंजन सरकार प्रदेश की जनता के लिए डबल ख़तरा है।