यूपी में हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार फौजी की मौत …

मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक फौजी की मौत हो गई।
फरह थाना प्रभारी मुनीश चंद्र ने कहा, ‘‘आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सचदेवा कॉलेज के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक फौजी की मौत हो गई। वह अपनी बहन के घर इगलास जा रहा था। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। फौजी के परिजन को सूचित किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फौजी की पहचान आगरा के कागारौल निवासी सतीश (31) के रूप में हुई है। वह अरुणाचल प्रदेश की छठवीं यूनिट में तैनात था तथा होली से पहले छुट्टी पर घर आया था।’’





