यूपी में हुआ बड़ा हादसा…..

मुजफ्फरनगर,  उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में एक बस के पलटने से उसपर सवार 32 श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस प्रवक्ता ने यहां सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके के शेरगढ़ से एक बस श्रद्धालुओं को लेकर बागड़ (राजस्थान) के लिए रविवार देर शाम रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार बस शाहपुर इलाके में मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग पर पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 32 श्रद्धालु घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि अधिकांश घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button