यूपी में हुआ बड़ा हादसा,हुई कई लोगो की मौत….

 विस्फ़ोट इतना भयानक था कि आसपास के घर भी हिल गए. जिस मकान में धमाका हुआ, उसकी छत गिर गई और कई लोग मलबे में दब गए. घटना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. घटना विसंडा थाने के महज चंद कदम की दूरी की है, जहां पर नफीस आतिशबाजी नाम से दुकान चला रहे थे. दुकान के पास हुए धमाके से रिहायशी इलाका थर्रा उठा.  स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के वक्त पटाखा फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे, जो मलबे में दब गए. पुलिस की टीम ने मलबे से 5 लोगों के शव को निकाला.
एक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया. फ़िलहाल मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक, एसपी, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, 2 जेसीबी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं. फैक्ट्री अवैध थी या वैध इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घटनास्थल के बाद मकान के पिछले हिस्से को जेसीबी से तोड़कर मलबे में फंसे लोगों को अभी निकालने की कोशिश की जा रही है. अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

 

Related Articles

Back to top button