लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से यहां तबादलों का दौर जारी है। इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में भारी फेरबदल करते हुए 16 जिलों में नये मुख्य चिकित्साधिकारी तैनात किये हैं। इनमें मेरठ, फैजाबाद, गोण्डा, बहराइच, झांसी, कन्नौज, शाहजहांपुर समेत 16 जिले शामिल हैं। यूपी में बीजोेपी की सरकार बनने के बाद ही कई ऐसे अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनके काम सरकार को बिल्कुल पसंद नहीं आए।
फिर मिल सकता है पुराने नोट बदलने का मौका,जानिए कब…
यूपी बोर्ड के टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
ये रही पूरी लिस्ट
अरुण कुमार पांडेय सीएमओ बहराइच.
कृष्णा स्वरूप सीएमओ कन्नौज.
सतीश चंद्र सिंह सीएमओ मऊ.
नरेंद्र गुप्ता सीएमओ गाज़ियाबाद.
सुरेश सिंह सीएमओ झांसी.
राज कुमार सीएमओ मेरठ.
राकेश मित्तल सीएमओ बिजनोर.
सुरेंद्र रावत सीएमओ कानपुर देहात.
अमिता सिंह सीएमओ संभाल.
अशोक गुप्ता सीएमओ फैज़ाबाद.
अभय श्रीवास्तव सीएमओ संतकबीरनगर.
ओपी सिंह सीएमओ जौनपुर.
गिरीश मौर्या सीएमओ गाज़ीपुर.
उमेश यादव सीएमओ मिर्ज़ापुर.
आभा आशुतोष सीएमओ गोंडा.
राम प्रवेश रावत सीएमओ शजहांपुर.