यूपी में हेल्थ एटीएम की निगरानी के लिए बनेगा एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हेल्थ एटीएम व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए अब इसकी मॉनिटरिंग एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से की जाएगी। प्रदेश सरकार ने इस सेंटर की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोगों को ब्लड प्रेशर, पैथोलॉजी सहित अन्य जरूरी जांच की सुविधा मिलेगी। इससे सरकारी अस्पतालों में जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों का दबाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से हेल्थ एटीएम की नियमित निगरानी की जाएगी, जिससे संचालन व्यवस्था बेहतर होगी और मरीजों को गुणवत्ता वाली जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरदोई जिले के हरपालकेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दांतों से जुड़ी बीमारियों के इलाज को आधुनिक बनाया जाएगा। यहां अत्याधुनिक डेंटल चेयर, डेंटल एक्स-रे मशीन सहित आवश्यक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 5 लाख 82 हजार 400 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थित बर्न यूनिट भवन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफार्मर स्थापना को मंजूरी दी गई है। इस कार्य पर करीब 29.28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रदेश के सात जिलों में पोस्टमार्टम हाउस को आधुनिक रूप दिया जाएगा। इन जिलों में कन्नौज, बस्ती, अमरोहा, सुल्तानपुर, बलिया, बुलन्दशहर और अयोध्या शामिल हैं। यहां आधुनिक पोस्टमार्टम संचालन के लिए उच्च स्तरीय उपकरण लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने करीब 2 करोड़ 75 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button