यूपी में 23 घंटे में 43 नये मामले,कुल 868

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये है जबकि पहले से इलाज करा रहे 66 मरीज संक्रमण मुक्त हुये।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि संक्रमण कम होने के बावजूद टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट से कोरोना नियंत्रित हुआ। पिछले 24 घण्टे में कोविड के 43 नए केस मिले, जबकि 66 लोग कोविड संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उन्होने बताया कि प्रदेश में महज 868 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोविड से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 98.6 है तथा अब तक संक्रमण दर 2.67 फीसदी है। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट और टीकाकरण करने वाला प्रदेश है। देश में सबसे अधिक छह करोड़ 40 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक 04 करोड़ 43 लाख से अधिक कोविड डोज लगाने वाला पहला राज्य है। 76 प्रतिशत से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 61 प्रतिशत से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज लगी है। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 50 हजार से अधिक नमूनों की जांच हुई।

Related Articles

Back to top button