लखनऊ, यूपी मे दिन पर दिन बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था के सवाल पर अब लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है. आम आदमी तो छोड़िये अब यूपी मे पुलिस वालों की जो दुर्दशा हो रही है, जिस तरह से सरेआम मारे जा रहें हैं , मौत के घाट उतारे जा रहें हैं, उससे प्रदेश मे यूपी पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है. लोगों ने अब पुलिस को लेकर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. लोग तो अब यूपी पुलिस को जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कर रहें हैं. इसकी झलक सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है-
अपने फेसबुक वाल पर नोयडा से अनुराग यादव लिखतें हैं-
UP police needs Z+ security
अपने फेसबुक वाल पर सुनील शुक्ला लिखतें हैं-
क्या जंगल राज फिर आया
अपने फेसबुक वाल पर हर्ष सोलंकी लिखतें हैं-
क्या यही है भाजपा की नीति
सबका साथ सबका विनाश
देश व यूपी मे पुलिस वालो की हत्याये , दलित पे अत्याचार , गौकशी के आरोप मे मुस्लिमो की हत्याये , ब्राह्मणो की हत्याये , ठाकुर महिला पुलिस अधिकारी के साथ अन्याय ….
अपने फेसबुक वाल पर आशीष यादव कटाक्ष करतें हैं-
उधर रायबरेली में 5 लोगों की हत्या इधर लखनऊ में एम के शुक्ला की हत्या जब पुलिस की ही हत्या होगी तो कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है और भक्तों को लग रहा है घर की आग में उनका घर बचा रहेगा।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक तो संघ मोह में धृत राष्ट्र बने है ,अखिलेश राज में बात बात पर कुर्सी से उछल के कानून व्यवस्था पर फारसी भाषा का इस्तेमाल करते थे।अब मौन धारण किए बैठे है।।
जागो up जागो