आगरा , भारतीय जनता पार्टी के आगरा उत्तर से विधायक जगन प्रसाद गर्ग का असामयिक निधन हो गया। वह करीब 67 वर्ष के थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार आगरा उत्तर विधानसभा सीट से लगातार पांचवी बार विधायक रहे गर्ग का स्वास्थ्य पिछले दो दिनों से खराब था।
वह पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर बाद जब उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो परिजन उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले गएए जहां डाक्ट्ररों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।