यूपी मे, कोई दलित राजनीतिक शक्ति नहीं, नये विकल्प की जरूरत-जिग्नेश मेवाणी


लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा असमंजस की स्थिति में है। आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पहली बार अपने आधिकारिक चिहन पर मैदान में उतरने जा रही बसपा के लिये यह अपने वजूद को बचाने की लड़ाई है। राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक बसपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती, उस दलित जनाधार को दोबारा वापस हासिल करना है, जो हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सुनामी विचलन के तहत दूसरे दलों खासकर भाजपा में चला गया है।