Breaking News

यूपी मे जहरीली शराब कांड की एसआईटी जांच जारी

सहारनपुर,उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जहरीली शराब पीने से हुयी मौतों के मामले में गुरुवार को भी विशेष जांच दल ;एसआईटीद्ध की जांच जारी रही।

एसआईटी की अध्यक्षता पुलिस उप महानिदेशक ;एडीजीद्ध रेलवे संजय सिंघल कर रहे हैं। सहारनपुर मण्डल के आयुक्त चंद्रप्रकाश त्रिपाठी और पुलिस महानिरीक्षक ;आईजी जोनद्ध शरद सचान एसआईटी के सदस्य हैं। एसआईटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर जहरीली शराब से प्रभावित लोगों के बयान लिये। इसके बाद टीम गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के कोलकी गांव पहुंची।

जहरीली शराब पीने से इस गांव के 26 लोगों की मृत्यु हुयी थी। कोलकी में एसआईटी ने मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की और पता किया कि अवैध शराब की आपूर्ति के स्रोत कौन.कौन से हैं। इससे पहले एसआईटी अध्यक्ष ने बुधवार रात जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से भी जहरीली शराब के स्रोतों के बारे में जानकारी ली।