यूपी मे डाक्टरों के हुये तबादले, देखिये पूरी सूची
November 16, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जनहित में 18 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया। साथ ही इन चिकित्सकों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती वी0 हेकाली झिमोमी ने यह जानकारी दी।देखिये सूची- चर्मरोग विशेषज्ञ डा0 अमरजीत सिंह वर्मा को डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ;सिविल चिकित्सालय, लखनऊ से इसी पद पर जिला चिकित्सालय, फिरोजाबाद बालरोग विशेषज्ञ डा0 विपिन चन्द्र उपाध्याय को जिला चिकित्सालय अम्बेडकर नगर से इसी पद पर जिला चिकित्सालय,गाजियाबाद ई0एन0टी0 डा0 भूपेन्द्र सिंह चाहर, जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद को ई0एन0टी0 पद पर जिला चिकित्सालय, आगरा इलाहाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन तैनात एनेस्थेस्टि डा0 अभिषेक मिश्रा को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय इलाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहाबाद आगरा में कार्यरत दंत शल्यक डा0 कुमुदनी सिंह को स्वास्थ्य केन्द्र बरोली अहीर, आगरा जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में तैनात डा0 अनुराग पाण्डेय को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर के अधीन तैनाती एम0एम0जी0 जिला महिला चिकित्सालय से डा0 अंजली खोखर को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, अलीगढ़ श्रीमती झिमोमी ने बताया कि इन चिकित्सकों के अलावा 11 अन्य डाक्टरों को विभिन्न जिलों मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन तैनात किया गया है- डा0 मंजू सिंह को मथुरा से सुल्तानपुर, डा0 शिल्पी सोनकर को सहारनपुर से कानपुर देहात, डा0 अखिलेश कुमार कुशवाहा को सहारनपुर से कुशीनगर, डा0 कुमुद सिंह को गोरखपुर से रायबरेली, डा0 राजीव कुमार जैसवाल को मेरठ से फतेहपुर, डा0 साबिया खातून को जौनपुर से वाराणसी, डा0 संगीता जे0 प्रसाद को पीलीभीत से बरेली, डा0 विक्रान्त को बुलन्दशहर से मुजफ्फरनगर, डा0 आदित्य अग्रवाल को सम्भल से बागपत, डा0 शैलेश कुमार को मैनपुरी से फिरोजाबाद, डा0 तरून राजपूत का कासगंज से मेरठ
doctor's transfer medical officers slide देखिये पूरी सूची यूपी मे डाक्टरों के हुये तबादले 2017-11-16