यूपी मे बीजेपी को सत्ता दिलाने के लिये, मोदी लात खाने को भी तैयार

Narendra Modi Allahabadइलाहाबाद,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन इलाहाबाद में एक विशाल रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा- बीजेपी को मौका दें, अगर आपका नुकसान कर दिया तो आप मुझे लात मार कर बाहर कर दीजिएगा।

परेड ग्राउंड में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘हर समस्या और मुसीबत का समाधान है विकास। विकास नहीं होगा तो नौजवान को रोजगार कहां से मिलेगा। उत्तर प्रदेश की नई पीढ़ी अच्छी जिंदगी चाहती है। भाई-भतीजावाद से नौजवानों के हुनर को दबने नहीं देंगे। यूपी को आज बड़े बदलाव की जरूरत है। निषादराज की धरती पर नौजवानों को जगाने आया हूं। अब नौजवानों का दबाव सरकारों पर भारी पड़ेगा।’

हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली सफलता पर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में असम जैसा बदलाव होना चाहिए। देश में 30 साल बाद एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है इसका पूरा श्रेय उत्तर प्रदेश की जनता को जाता है। दुनिया में अगर आज भारत की जयकार होती है तो यह मोदी के चलते नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ भारतवासियों के कारण है। यह धरती त्रिवेणी और प्रयाग की धरती है। यह धरती प्रेरणा देती है।’

मोदी ने कहा, ‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश हमेशा आगे आया है। यह उदारता केवल उत्तर प्रदेश में है। मां गंगा विचार देती है। यमुना कर्म देती है और सरस्वती श्रद्धा देती है। मुझे मां गंगा के साथ जनता का भी आशीर्वाद भी चाहिए। गंगा सिर्फ नदी नहीं बल्कि विचार धन है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हमें विकास का यज्ञ करना है और जब यज्ञ होता है तो आहुति भी देनी पड़ती है। विकास को सफल करने के लिए भाई-भतीजावाद की आहुति देनी होगी। जब जातिवाद और सांप्रदायिकता खत्म होगी तब विकास का यज्ञ सफल होगा। प्रयागराज में आज विकास के यज्ञ की शुरुआत हो रही है।’

 

 

Related Articles

Back to top button