यूपी मे भी शुरू हुआ, किसानों का धरना प्रदर्शन

मुरादाबाद ,  मध्यप्रदेश में मंदसौर के किसानों पर गोलीबारी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने के साथ अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे तथा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भारतीय किसान यूनियन – ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद जिले के छजलैट क्षेत्र में हरिद्वार मार्ग पर भाकियू के एक गुट ने अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर बिलारी क्षेत्र में आगरा सड़क मार्ग पर भी किसानों ने सांकेतिक धरना दिया।

इस मौके पर भाकियू ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हाल ही में किसानों के खिलाफ हुई घटनाओं को शर्मनाक बताया। ज्ञापन में किसानों को फसलों का उचित मूल्यए स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने तथा किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को शीघ्रता से सुलझाने की मांग दोहराई। किसानों के आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।

Related Articles

Back to top button