यूपी मे राजभवन में रोजा इफ्तार

roza aftar लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की ओर से आज राजभवन में रोजा इफ्तार एवं रात्रिभोज का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार मे मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सुन्नीयों की नमाजे-जमात पढ़ाई तथा मौलाना कल्बे सादिक ने शियों की नमाजे जमात पढ़ाई।
राज्यपाल ने ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा रमजान का पाक महीना हमें प्रेम व सद्भाव की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी सम्प्रदायों के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं यहीं हमारी संस्कृति है।  इस अवसर पर मुस्लिम अनाथालय के बच्चों को राज्यपाल ने विशेष रूप से राजभवन में रोजा इफ्तार एवं रात्रि भोज हेतु आमंत्रित किया था।
रोजा इफ्तार मे पूर्व राज्यपाल सिब्ते रजी, पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, सभापित विधान परिषद श्री रमेश यादव, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अहमद हसन, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री रविदास मेहरोत्रा, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री अवधेश प्रसाद, सांसद प्रमोद तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के विधान मण्डल दल के नेता श्री सुरेश खन्ना, पूर्व मुख्यसचिव एवं सलाहकार मुख्यमंत्री श्री आलोक रंजन, मुख्य सचिव श्री प्रवीर कुमार, मुख्य सूचना आयुक्त श्री जावेद उस्मानी, पूर्व सांसद लालजी टण्डन, डाॅ0 अम्मार रिजवी, सुश्री स्वरूप कुमारी बक्शी, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री देश दीपक वर्मा, पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री रिजवान अहमद, पूर्व कुलपति अनीस अंसारी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन बाजपेई, अध्यक्ष सुन्नी बोर्ड आफ इण्डिया मो0 शहाबुद्दीन, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना यासूब अब्बास, महंत देव्या गिरी, व अन्य समुदाय के धर्मगुरूओं, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button