लखनऊ, लगातार हो रहे रेल हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है. मंगलवार को रेलवे कर्मचारी उस समय हक्के-बक्के रह गए जब एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनों के आने का पता चला। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
दो दिन बाद, सपा प्रवक्ता को याद आया, अखिलेश यादव का यादव महासभा मे जाना
जानिये, क्या होगा शिवपाल यादव का अगला कदम ?
इलाहाबाद में एक ही ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस आ गईं. वक्त रहते गलती को पकड़ लिया गया और एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. प्रत्यदर्शियों का कहना है कि तीनों ट्रेनों की एक दूसरे से दूरी करीब 100 मीटर थी.
जानिये, मुलायम सिंह ने कैसे सरकायी, शिवपाल यादव के पैरों तले जमीन…
मायावती ने बीजेपी में दलित, ओबीसी नेताओं की, वास्तविक स्थिति की, खोली पोल
इसके बाद जब चालक और परिचालन अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो अधिकारियों के होश उड़ गए. जिसके बाद आनन फानन में ट्रेनों को रूकवाया गया. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
मुलायम सिंह ने पत्रकारों से बोला, ये सफेद झूठ..
मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस- समझने वाले समझ गये…
सूत्रों के अनुसार, ट्रैक पर सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस, आनंदविहार एक्सप्रेस और फिर महाबोधि एक्सप्रेस आई. इलाहाबाद क्रॉसिंग पर दुरंतो एक्सप्रेस के सामने साइकिल रिक्शा आ गया. चालक ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया. उस वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी.
ट्रेन ऑटो सिग्नल की वजह से रुक गई. उसी ट्रैक पर हटिया-आनंद विहार और महाबोधि एक्सप्रेस आ रही थीं. दुरंतो के रुक जाने की वजह से महाबोधि और हटिया-आनंद एक्सप्रेस को ऑटो सिग्नल मिला और वे भी रुक गईं.एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव- बीजेपी हारी, निर्दलियों ने बाजी मारी, यादवों का दबदबा
अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का सुझाया आसान फार्मूला
अखिलेश यादव ने डिंपल के राजनैतिक भविष्य पर दिया बड़ा बयान