Breaking News

यूपी योद्धा अपने अगले मुकाबले के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तैयार

बेंगलुरू, अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला जीतने वाली जीएमआर समूह की फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा, 27 दिसंबर (सोमवार) को पीकेएल -8 के अपने तीसरे गेम में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कोरोना वाइरस महामारी के कारण पीकेएल के सभी मैच शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड एंड कन्वेंशन सेंटर में बायो बबल के भीतर खेले जा रहे हैं।

आखिरी बार दोनों टीमों का आमना सामना पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था, जहाँ यूपी योद्धा ने 38-32 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें अब तक कुल 5 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से यूपी योद्धा को तीन बार जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है।

मैच से पहले यूपी योद्धा के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा, “हम अपनी पिछली जीत के बाद काफी आश्वस्त हैं और अपने अगले मैच के लिए तैयार हैं। हम जानते हैं कि यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण लीग है और हम अपने किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं माप सकते, हालांकि मुझे अपनी टीम और वापसी करने की उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास है। मुझे यकीन है कि एक बार फिर से लड़के ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे।”

शनिवार को मिली पटना पाइरेट्स के खिलाफ 36-35 की जीत के बाद यूपी योद्धा पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी। प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम, यूपी योद्धा के लिए 12 अंक अर्जित किये थे, जिसके बाद सुमित ने 6 टैकल पॉइंट बटोरे थे। जयपुर पिंक पैंथर्स भी हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ पिछले मैच में मिली 40-38 की जीत के साथ वापसी करने की उम्मीद में रहेगा।