Breaking News

यूपी: राहत सामग्री ले जा रही नाव पलटी, चार युवाओं की मौत

उरई, उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के थाना कालपी अंतर्गत बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए आधा दर्जन युवक नाव पर सवार होकर शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांव की ओर जा रहे थे संतुलन बिगड़ने से नाव गहरे पानी में पलट गयी। इस दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई लेकिन दो युवक तैर कर गहरे पानी से सुरक्षित बाहर आ गए।

पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने बताया कि शाम के समय कोतवाली कस्बा उरई एवं कोतवाली कस्बा कालपी के छह युवक राहत सामग्री लेकर बाढ़ प्रभावित गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही उनकी नाव व्यास मंदिर की ओर पहुंची कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में डूब गई। इस दुर्घटना में तोहिद रहमान पुत्र अशफाक निवासी कब्रिस्तान उरई ,सोनू पुत्र छुन्ना निवासी भगोरा उरई ,देवेश गुप्ता पुत्र राम बिहारी तू फेल पुरवा उरई ,गौरव सोनी पुत्र राम सहोदर सोनी निवासी आलमपुर कालपी गहरे पानी में डूब गए। सोनू श्रीवास्तव पुत्र केशव पाठक पूरा उरई अरमान पुत्र एहसान ने तैर कर एक ऊंचे स्थान पर पहुंच कर अपनी जान बचाई।

उक्त जानकारी डूबने से बचे दोनों युवकों ने दी। सूचना पाते ही एनडीआरएफ के गोताखोर डूबे हुए युवको की खोज में जुट गये लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवकों को नहीं खोजा जा सका था। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है । नाविक जोकि अज्ञात था किसी कार्रवाई की आशंका के चलते फरार हो गया।