यूपी: लव जेहाद का मामला प्रकाश में आने से मचा हडकंप

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज लव जेहाद का एक मामला प्रकाश में आने से हड़कम्प मच गया। इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने उच्चाधिकारियों से भेंट कर आरोपियों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश राय ने बताया कि पुलिस ने मुख्यालय के सुभाष नगर इलाके के सम्बंधित प्रकरण में पीड़ित अनुसूचित वर्ग के रामदयाल की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वादी ने शिकायत में भटीपुरा निवासी समुदाय विशेष के मुन्ना नामक युवक पर उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बरगला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच शुरू की गई है और किशोरी को बरामद किए जाने के प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार सम्पूर्ण प्रकरण में मुस्लिम समुदाय के आरोपी द्वारा धोखा देते हुए सजातीय बन कर पीड़ित परिवार से निकटता बनाने की बात सामने आई है। पीड़ित रामदयाल अहिरवार की पुत्री नगर के एक स्कूल की छात्रा थी, जिसके साथ मुन्ना ने अपनी बहन के माध्यम से दोस्ती बनाई और फिर उसे बरगला कर कहीं भगा ले गया।

पुलिस ने मुन्ना के परिजनों को तलब कर पूछताछ की है। उधर घटना के प्रकाश में आते ही नगर में हड़कम्प का माहौल उतपन्न हो गया है। विश्व हिंदू परिषदए बजरंग दलए हिन्दू जागरण मंच आदि संगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मामले में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह से भेंट की है और उन्हें ज्ञापन सोप किशोरी को शीघ्र बरामद करने व आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button