लखनऊ, सूबे में विधानसभा चुनाव 2017 में वामपंथी दलों ने भी ताल ठोक दी है। पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 18, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नौ, फारवर्ड ब्लॉक एक और एसयूसीआईसी से एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। बतादें कि मार्क्सवादी कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में उम्मीदारों की इस दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश, माकपा के सचिव मण्डल सदस्य प्रेमनाथ राय, फारवर्ड ब्लॉक के प्रदेश महामंत्री एस.एन. सिंह, एसयूसीआईसी के कामरेड जगन्नाथ वर्मा और आरएसपी के राजेश कुमार राजू मौजूद रहे।
वामदलों की दूसरी सूची में उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं… जिले का नाम सीट का नाम उम्मीदवार पार्टी मुजफ्फरनगर 14 मुजफ्फरनगर डॉ. मूर्तजा सलमानी सीपीआई फर्रूखाबाद 193, अमृतपुर आरती सक्सेना सीपीआई बांदा 235, बांदा श्याम सुन्दर राजपूत सीपीआई प्रतापगढ़ 247, विश्वनाथगंज उपेन्द्र नारायण पाण्डे सीपीआई प्रतापगढ़ 249, पट्टी ललित नारायण मिश्र सीपीआई प्रतापगढ़ 250, रानीगंज त्रिभुवन शर्मा सीपीआई फैजाबाद 275, अयोध्या सूर्यकान्त पाण्डे सीपीआई गोण्डा 296, गोण्डा सदर ईश्वर शरण शुक्ल सीपीआई संतकबीरनगर 313, खलीलाबाद विजय शुक्ल सीपीआई गोरखपुर 323, गोरखपुर ग्रामीण आदिल अख्तर सीपीआई देवरिया 342, बरहज जयप्रकाश कुशवाहा सीपीआई मऊ 356, मऊ रामसोच यादव सीपीआई गाजीपुर 373, जखनियां (सु.) रामलाल सीपीआई गाजीपुर 375, गाजीपुर सदर रामशुक्ला राम सीपीआई गाजीपुर 376, जंगीपुर मनोज सिंह सीपीआई गाजीपुर 377 जहूराबाद शमीम सीपीआई गाजीपुर 378, मोहम्मदाबाद सुरेन्द्र यादव सीपीआई मिर्जापुर 396, मिर्जापुर दिनेश यादव सीपीआई देवरिया 341-सलेमपुर (सुरक्षित) सतीश कुमार सीपीएम देवरिया 340-भाटपार रानी साधूशरण सीपीएम आजमगढ़ 352-मेहनगर (सुरक्षित) रामवृक्ष सीपीएम चंदौली 383-चकिया (सुरक्षित) श्रीप्रसाद सीपीएम मिर्जापुर 399-मड़िहान अरविंद कुमार एडवोकेट सीपीएम भदोही 392-भदोही जगन्नाथ मौर्य सीपीएम मिर्जापुर 395-छानबे (सुरक्षित) धर्मराज आदिवासी सीपीएम इलाहाबाद 265-कोरांव (सुरक्षित) चिरौंजीलाल कोल सीपीएम गाजियाबाद 55-साहिबाबाद जे.पी शुक्ला सीपीएम आजमगढ़ 350-दीदारगंज कृष्णकांत यादव फारवर्ड ब्लाक बलिया 357-बेल्थरा रोड (सुरक्षित) शैलेन्द्र कुमार एसयूसीआई(सी)।