Breaking News

यूपी विधानसभा के पांचवें चरण में हुआ इतने फीसदी मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण में एक अनुमान के मुताबिक औसतन 57.32 फीसदी मतदान हुआ है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 58.24 फीसदी मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप वोटर्स टर्नआउट के मुताबिक राज्य के 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में अनुमानित मतदाता टर्नआउट 57.32 फीसदी रिकार्ड किया गया है। बाराबंकी में सबसे अधिक 66.94 फीसदी वाेट डाले गये जबकि सात विधानसभा क्षेत्रों वाले प्रतापगढ़ में सबसे कम 52.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा चित्रकूट जिले में 61.34 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 52.65 प्रतिशत, प्रयागराज में 52.77 प्रतिशत, बहराइच में 57.81 प्रतिशत,रायबरेली में 56.60 प्रतिशत, श्रावस्ती में 57.97 प्रतिशत,कौशांबी में 59.56 प्रतिशत,अमेठी में 55.86 प्रतिशत और सुलतानपुर में 56.42 फीसदी मतदान हुआ।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हुये मतदान से तुलना करें तो अमेठी,रायबरेली,सुलतानपुर,प्रतापगढ़,प्रयागराज, बाराबंकी,अयोध्या,बहराइच,श्रावस्ती और गोंडा में मतदान प्रतिशत में 0.03 प्रतिशत से 5.22 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी वहीं चित्रकूट और कौशांबी और चित्रकूट जिले में मतदान के प्रति इस बार उत्साह देखा गया।