Breaking News

यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण में, 63 प्रतिशत वोट पड़े

upलखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण में  15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक औसतन करीब 60 प्रतिशत से अधिक वोट पडे. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले चरण में  63 फीसदी वोटिंग हुई.

पहले चरण में, चुनाव आयोग ने बताया कि पहले फेज के चुनाव में 19.56 करोड़ रुपये नकद, 4.44 लाख लीटर शराब करीब 14 करोड़ के, ड्रग करीब 96.93 लाख रुपये मूल्‍य के, 14 करोड़ के सोना और चांदी जब्त किये गये. साथ ही, 2,96,906 उपद्रवियों की पहचान की गई और कार्रवाई की गई.

शाम पांच बजे तक मतदान के लिये मतदान केंद्र में पहुंचने की समयसीमा खत्म होने तक औसतन 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड चुके थे. चूंकि अभी कतार में खडे लोगों को वोट डालना बाकी है, लिहाजा यह प्रतिशत बढने की सम्भावना है. आयोग के निर्देशों के अनुसार जो भी मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में उपस्थित हो जाएंगे, उन्हें वोट डालने दिया जा रहा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *