नई दिल्ली, यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 में,एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे के मुताबिक मायावती की आंधी में सभी सभी के किले ध्वस्त हो जाएंगे. सर्वे के मुताबिक सपा को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. नरेंद्र मोदी का जलवा भी बरकरार नहीं दिखाई दे रहा है.अखिलेश के मुकाबले ज्यादा लोग मायावती को सीएम देखना चाहते हैं.
एबीपी न्यूज-नीलसन का ये सर्वे 19 फरवरी से 1 मार्च के बीच हुआ. 403 विधानसभी सीट में से 161 पर ये सर्वे किया गया. कुल 19 हजार 572 वोटरों से राय पूछी गई. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों को पूरी तरह ध्यान में रखकर किया गया है.
अभी यदि यूपी में विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 120, बीएसपी को 185, सपा को 80, कांग्रेस और आरएलडी को 13 और अन्य के हिस्से 5 सीटें आएंगी.अभी चुनाव में बीजेपी को 24 फीसदी, बीएसपी को 31 फीसदी, सपा को 23, कांग्रेस और आरएलडी को 11 और अन्य को 11 फीसदी मत मिलेंगे.
मायावती को 31 फीसदी, अखिलेश को 30 फीसदी, राजनाथ को 18 फीसदी वरुण गांधी को 7 फीसदी स्मृति को 4 फीसदी और प्रियंका गांधी को 2 फीसदी लोगों सीएम देखना चाहते हैं.
चार साल में अखिलेश सरकार के काम के जवाब में यूपी में अखिलेश यादव सरकार से 32 फीसदी लोग संतुष्ट हैं, जबकि 34 फीसदी ने खराब और बहुत खराब कहा. 7 फीसदी ने बहुत अच्छा, 25 फीसदी ने अच्छा, 29 फीसदी ने औसत, 23 फीसदी ने खराब और 11 फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया है.
यूपी में चुनाव के लिए बेरोजगारी को लोग सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं. 29 फीसदी लोग बेरोजगारी, 22 फीसदी महंगाई, 17 फीसदी भ्रष्टाचार, 15 फीसदी लोग गरीबी को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं.