चंदौली, चंदौली मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र में बुधवार को मतदाता महिला की मौत हो गई। वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों द्वारा हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जा रही हैं। गौरतलब है कि सातवे व अंतिम चरण का सात जिलों के 40 सीटों पर विधान सभा चुनाव हो रहा है। चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में मतदान किया जा रहा है। बुधवार की सुबह मतदान केन्द्र में वोट देने पहुंची 65 वर्षीय महिला गश खा कर गिर पड़ी। मौजूद पुलिस कर्मी ने आनन-फानन में वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों की माने तो वृद्धा को हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। फिलहाल इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए शव को उनके सुपुर्द कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि प्रशासन की ओर से जो मदद होगी वह परिवार को दी जाएगी।