यूपी विधान सभा- बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर, बसपा का सदन से वाकआऊट
May 18, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में चौथे दिन गुरुवार को भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में खूब हंगामा हुआ। गोरखपुर से विधायक विनय शंकर तिवारी के घर पुलिस की तलाशी के मामले में बसपा सदस्यों ने सदन से बर्हिगमन भी किया। बसपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी और उनके विधायक बेटे विनय शंकर को प्रताड़ित और अपमानित करने के लिए पुलिस ने उनके घर छापा मारा था।
प्रदेश के 17वें विधानमंडल की कार्यवाही के पहले ही दिन से विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हावी है। पहला ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था। तीन दिनों की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने हर मोर्चे पर सरकार को घेरा हुआ है। सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान कल नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। उन्होंने बीते दो माह में हुए अपराधों का रिकॉर्ड पेश किया था।
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि यह विधायक के विशेषाधिकार का मामला है। इसलिए सदन को यह मामला गंभीरता से लेना चाहिये। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विधायक के हाते में पुलिस एक अपराधी की तलाश में गई थी। पुलिस ने वहां किसी को अपमानित नहीं किया।
सरकार के जवाब से असंतुष्ट बसपा विधायकों ने बाद में इस मुद्दे पर सदन से बर्हिगमन किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक लूट के मामले में पुलिस ने हरिशंकर तिवारी के गोरखपुर स्थित आवास पर छापा मारा था। विधानसभा में आज कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध मौत को लेकर भी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।