लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की पहली कैबिनेट बैठक चार अप्रैल को बुलाई है। यूपी सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह बैठक शाम पांच बजे होगी।
माना जा रहा है कि यूपी सरकार की इस पहली कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। हालांकि, सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मीटिंग की कोई भी जानकारी नहीं दी। लेकिन ये माना जा रहा है कि चुनाव के समय किये गये कई बड़े वायदों पर अमल करने का प्रेशर पहली बैठक मे ही सरकार पर होगा. जिसमें किसानों के कर्जों को माफ करने, 24 घंटे बिजली मुहैया करने आदि के मुद्दे शामिल हैं। इससे पहले रविवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह में योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। यूपी में बड़ी जीत के बाद आज पहली बार योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी एक मंच पर साथ दिखे।