Breaking News

यूपी सरकार के 08 वर्ष पर पडरौना नगरपालिका की अनूठी पहल

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में यूपी सरकार के 08 वर्ष पूरे होने पर पडरौना नगरपालिका ने एक अनूठी पहल शुरू की। योगी सरकार की प्राथमिकता वाले मुसहर लोगों के उत्थान के चेयरमैन विनय जायसवाल ने बुधवार को नगर के वार्ड नंबर 2 पृथ्वीराज चौहान को गोद लिया। सुबह सुबह इस बस्ती में पहुंचे विनय जायसवाल ने फावड़ा उठा लिया और गलियों की सफाई शुरू कर दी।

नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी से प्रेरित हो कर इस मुसहर बस्ती को गोद लिया है। चेयरमैन ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, सड़क, राशन और पेंशन प्राथमिकता में है। हर सड़क चमकेगी और नाली व पक्का मकान बनेगा। इस पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की।

साथ में सभासद सोनु कुशवाहा मोनु सिंह सहित संतोष चौहान राजेश जायसवाल रामु पाण्डेय विनय मद्धेशिया ब्रजेश जायसवाल बड़े गुप्ता दीनदयाल मद्धेशिया मंथन सिंह अरुण सिंह अजय शर्मा सतेंद्र यादव धर्मेंद्र मद्धेशिया केदार गुप्ता मुरारी शर्मा राहुल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।