लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं 04 सदस्यों को नियुक्त कर दिया है। इन सभी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 05 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु, इनमें जो पूर्ववर्ती हो, तक होगा।
यह जानकारी खाद्य एवं रसद विभाग के अपर मुख्य सचिव कुमार अरविन्द सिंह देव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन उ0प्र0 राज्य खाद्य आयोग नियमावली-2015 के अधीन गठित चयन समिति की संस्तुति पर किया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उ0प्र0 राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद पर श्री नन्द किशोर यादव निवासी सिधारी जनपद आजमगढ़ को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार श्रीमती सरोज प्रसाद निवासी राजभवन काॅलोनी, लखनऊ, श्री अखिलेश चन्द्र शर्मा निवासी नोएडा गौतमबुद्ध नगर, डा0 दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी रामगंगा विहार फेस-1 मुरादाबाद तथा डा0 मो0 इस्माइल खां निवासी, कटरा मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा को उ0प्र0 राज्य खाद्य आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं सदस्यों को उ0प्र0 राज्य खा़द्य आयोग नियमावली-2015 के अधीन वेतन एवं भत्ते एवं अन्य सुविधाएं अनुमन्य होंगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति सम्बन्धी आदेश जारी कर दिए गए हैं।