लखनऊ, यूपी सरकार की तरफ से जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया गया है। वैट कम होने से अब यूपी में पेट्रोल 1.56 रुपए और डीजल 1.41 रुपए सस्ता मिलेगा। यूपी में अब पेट्रोल 61.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 48.66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
पिछले साल यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट फिक्स कर दिया था। जिसमें पेट्रोल पर 16.74 रुपए और डीजल पर 9.41 रुपए तय था। वैट फिक्स होने से पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बावजूद लाभ जनता को नहीं मिल रहा था। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन विरोध में आ गए थे। एसोसिएशन के विरोध और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के गिरते दामों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
यूपी में आज से पेट्रोल 61.47 रुपए प्रति लीटर मिलेगा और डीजल 48.66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।