यूपी सरकार ने LED बल्ब से हटाया VAT, 12 रुपये घटी कीमत
News85WebMarch 8, 2016

उत्तर प्रदेश सरकार ने एलईडी बल्ब को 14.5 प्रतिशत के वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) से मुक्त कर दिया है जिससे केन्द्र के घरेलू दक्षता प्रकाश कार्यक्रम के
तहत एलईडी बल्ब की कीमत 100 रुपये से घटकर 88 रुपये प्रति बल्ब हो जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, ‘उत्तर प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने राज्य में एलईडी बल्ब को वैट से मुक्त करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.’ अधिसूचना के मुताबिक, चार मार्च से एलईडी बल्ब पर 14.5 प्रतिशत वैट हटा लिया गया है.
Related Articles- सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का दिया करारा जवाबApril 25, 2025
केंद्र की डीईएलपी स्कीम के तहत एलईडी बल्ब की कीमत 14.5 प्रतिशत वैट के साथ पेशगी भुगतान विकल्प के तहत 100 रुपये और ऑन बिल फाइनेंसिंग (ओबीएफ) विकल्प के तहत 105 रुपये थी.
Tags
slideNews85WebMarch 8, 2016