Breaking News

यूपी सरकार मथुरा में करेगी इस संस्थान को स्थापित….

मथुरा, उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही मथुरा में भगवद गीता के अध्ययन के लिए एक शोध संस्थान स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश में धार्मिक कार्य एवं सस्कृति विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ने गीता शोध संस्थान का प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में कृष्ण काल में गायन, वादन और नृत्य पर शोध किया जाएगा।

मंत्री राजकीय म्यूजियम, मथुरा के 144 वें स्थापना समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी भाषा ब्रज भाषा जितनी मधुर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा की कला इतनी सुंदर कोई अन्य कला नहीं है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि इन सब को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए।